Thursday, May 31, 2012

हवाई सड़के

जापान जिसे हवाई सडको का देश भी कहते हैं
यहाँ सड़के जमीन पर कम और हवा में ज्यादा होती हैं
यहाँ कौन सी सड़क कहाँ जाती है वो तो सब लिखा होता है
लेकिन सब से खास बात ये है की जरा सी भूल से आप गलत मुड
गए तो आप घूम कर फिर वहीँ आ जायेंगे
और सब से बड़ी बात पूरा जापान उपर ही उपर
हवाई सडको से जुड़ा हुआ है
आप एक बार भी EXIT किये बिना पूरा जापान उपर ही उपर
से घूम  सकते हैं 

2 comments:

  1. वाह कमाल है ..धन्यवाद जानकारी देने का

    ReplyDelete